सफीपुर उन्नाव मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस।
किसी कारण से उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे उपस्थित नहीं हो सकी, समाधान दिवस, की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की,,इस दौरान सभी फरियादियों की फरियाद सुनी गई। जिसमें राजस्व विभाग के 37 पुलिस विभाग के 17 समाज कल्याण विभाग के 5 विकास विभाग के 9,विद्युत विभाग के 8 पूर्ति विभाग के 5 व अन्य 21 मामलों सहित कुल 102 मामले आए।
जिसमें राजस्व विभाग के 2 अन्य 5 मामलों सहित कुल 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।अन्य मामलों को मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव ने उनके संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर जल्द से जल्द समस्या समाधान करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा सफीपुर उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद,प्रभारी निरीक्षक सफीपुर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।