संतकबीरनगर।सांथा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी के अरविंद कुमार गुप्ता के पुत्र सूर्य प्रकाश ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार व क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।कुल 720 में 624 अंक पाया है ।सूर्य प्रकाश जवाहर नवोदय विद्यालय संतकबीरनगर में 6 से 10 तक की पढ़ाई करने के बाद 11से 12 की पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल कोटा से किया। सूर्य प्रकाश ने बताया कि कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण से ही उन्हें सफलता मिली है। सूर्य प्रकाश ने नीट परीक्षा 2023 में 720 में से 624 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 16447 व कैटेगरी रैंक 7244 प्रथम प्रयास में प्राप्त किया है। जानकारों की माने तो ऐसे बच्चों की संख्या बहुत ही कम होती है जिन्होंने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया हो। उनके इस उपलब्धि पर परिवार सहित शुभेच्छुओं में खुशी का माहौल है ।