सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन जीपीएफ पत्रावली डीडीआर को प्रेषित की जाय -संजय द्विवेदी

जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक मन मोहन शर्मा से मिला। श्री द्विवेदी ने कहा कि 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले 12 शिक्षक कर्मचारियों में से मात्र 4 की पेंशन जीपीएफ की पत्रावली उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय पहुंची है, शेष शिक्षकों की पत्रावली अभी तक कार्यालय नही आई है। जिस पर त्वरित निर्देश जारी किये गये हैँ।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 को जनपद में 12 लोग सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिनमें से बखिरा
के प्रधानाचार्य राज कपूर तिवारी, उमरिया इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक परमात्मा प्रसाद, पुरुषोत्तम, अवध नारायण मिश्रा, मेंहदूपार इंटर कॉलेज के गंगाराम पांडेय, हरिश्चंद्र, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज के अरुण प्रसाद पांडेय, सिकरी के अभिमन्यु सिंह, सिहटीकर के शत्रुघ्न सिंह, कैथवलिया के अवनींद्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह व पचपेड़वा के संपूर्णनंद शुक्ला सेवानिवृत्त हो रहे है।
वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों का एनपीएस सितम्बर माह तक अपडेट कर दिया गया है। उपलब्ध बजट के सापेक्ष 16 विद्यालयों का एनपीएस अक्टूबर माह तक अपडेट कर दिया गया है। प्रह्लाद् राय बालिका इंटर कॉलेज की सगुफ्ता परवीन व सुमिता सिन्हा का चयन वेतनमान स्वीकृत हो गया है। जनपद के नवनियुक्त शिक्षक अपना बकाया वेतन अवशेष का बिल कार्यालय भेज दें। पटल सहायक दिपेन्द्र कुमार से सम्पर्क करके यह सुनिश्चिचत कर लें कि उनका बिल कार्यालय में जमा हो गया है। हमने अतिरिक्त बजट की मांग की है, प्राप्त होते ही सभी भुगतान कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन पारिश्रमिक वर्ष 2019 का भुगतान कर दिया गया है। यदि किसी शिक्षक का बकाया हो तो पटल सहायक नकुल से सम्पर्क करे। वर्ष 2020 व 2022 का बकाया भुगतान बजट प्राप्त होने के बाद किया जायेगा। बेलहर इंटर कॉलेज के 4 शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावली प्रधानाचार्य द्वारा नही प्रस्तुत करने का मामला उठाया गया, जिस पर प्रभावी कार्रवाई करने आश्वासन दिया गया। जय हिंद सहायक अध्यापक सिह्टीकर के एक दिन के अनुपस्थित अवधि का वेतन भुगतान 31 मार्च के पहले कर दिया जायेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष महेश राम व जिला मंत्री गिरजानंद यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!