सौगात: सांसद विद्युत वरण महतो ने एक बार पुनः जमशेदपुर लोकसभा की जनता को एक ऐतिहासिक सौगात दिया है।

जमशेदपुर। आज पारडीह कालीमंदिर से लेकर बालिगुमा तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा जारी कर दिया गया है । लगभग 10.4 किलोमीटर लंबा इस डबल डेकर कॉरिडोर का अनुमानित लागत 1425 करोड़ रूपये लगाया गया है।संभावना है कि इसकी पूरे होने तक लागत राशि लगभग सोलह सौ करोड़ तक जाएगी। बताते चलें कि टेंडर जारी होने पर सांसद श्री महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से वे एन एच के निर्माण के लिए लगातार प्रयास और पत्राचार करते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा अब टाटा रांची हाईवे देश के बेहतरीन हाईवे में से एक की श्रेणी में आ गया है। साथ ही डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होने से जमशेदपुर की प्रतिष्ठा में चार चांद लग गई है। यह आने वाले सैकड़ों वर्षों के लिए जमशेदपुर के नागरिकों के लिए एक अनूठा उपहार है।

उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को कोटि धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और समर्थन के कारण ही इस कॉरिडोर का निर्माण संभव हो सकेगा। सांसद श्री महतो ने एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज जमशेदपुर की जनता को यह सौगात मिला है । सांसद श्री महतो ने स्थानीय प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल ए एस कपूर के प्रति भी आभार व्यक्त किया है और कहा है कि श्री कपूर ने इस कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है जिसका यह परिणाम है कि यह कॉरिडोर जल्द ही धरातल पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!