हाइवे पर टायर बदलने के दौरान कानपुर में मौत छीन ले गई दो युवकों की जिंदगी

– हर माह तकरीबन एक दर्जन लोगों की जान लेने में सफल तेज रफ्तार वाहन, नशा भी बढ़ा रहा वाहन दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या

सुनील बाजपेई

कानपुर। हाईवे के उतरीपूरा बाईपास पर पंचर टायर को बदलने का कार्य शुरु करते ही मौत झपट्टा मार कर दो युवकों की जिंदगी छीन ले गई।

देर रात बीती यह मौत तेज रफ्तार वाहन के रुप में आई, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

आपको यह भी अवगत करा दें कि यहां प्रतिमाह लगभग एक दर्जन लोग तेज रफ्तार वाहनों की वजह से ही अपनी जान गवा रहे हैं।

इनमें से अधिकांश दुर्घटनाओं की वजह नशे के सेवन से भी जुड़ा बताया जाता है।

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात एक बजे कानपुर की ओर जा रही पिकअप का टायर पंचर हो गया।

गाड़ी किनारे खड़ी कर पिकअप में सवार लोग टायर बदल रहे थे।

इस बीच किसी वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस बीच सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सभी घायलों को शिवराजपुर सीएससी ले गई।

जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र के महू शहीद का भट्टा निवासी फरीद अहमद पुत्र हमीद को मृत घोषित कर दिया।

वहीं रायबरेली के सरेली, भूरेमऊ निवासी 29 वर्षीय विजय शंकर पुत्र लक्ष्मी नारायण व सरेली, सगरालाल निवासी 23 वर्षीय विकास पुत्र फूलचंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया ,लेकिन कानपुर जाते समय रास्ते में विजय शंकर की भी मौत हो गई।

चौकी प्रभारी सतीश चंद्र यादव ने बताया कि घायल के स्वजन को सूचना के साथ मृतक के स्वजन से संपर्क करने का प्रयास और टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!