हाड़ कपा देने वाली भीषण ठंड में मानव धर्म मंदिर के संस्थापक तथा त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक और एसएसडी पब्लिक स्कूल, अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ के प्रबंधक समाजसेवी रामानंद सैनी ने अपनी संस्था के उपाध्यक्ष ओपी गुप्ता, मंजू सैनी, ईशांत सैनी और आलोक नाथ के साथ मिलकर लखनऊ में 100 से अधिक मजदूरों को कोट, जैकेट, कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किए l इस अवसर पर उन्होंने 2 दर्जन से अधिक लोगों को जूते तथा मफलर भी प्रदान किए l वितरण करने के पहले उन्होंने अपनी त्रिवेणी वस्त्र बैंक में कपड़ों को अलग अलग किया l
उनको बोरी में भरकर के अपनी कार में रखकर कृष्णा नगर से लेकर के आलमबाग तक मिलने वाले मजदूरों, फुटपाथ पर वस्त्रहीन दिखे लोगों को कंबल और पुराने गर्म कपड़े वितरित किए l उनका यह अभियान 1 नवंबर से लगातार चल रहा है और 28 फरवरी तक गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा l त्रिवेणी वस्त्र बैंक में पूरे शहर से संपन्न लोगों के द्वारा वस्तु तथा वस्त्र प्रदान किए जाते हैं l जिनका वितरण रामानंद सैनी अपनी टीम के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा कर के करते हैं l