जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच
बहराइच में स्थिति श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से श्री मानवधर्म मंदिर में होली के शुभ अवसर पर सत्संग का आयोजन हुआ प्रेमी भक्तों ने खूब भजन गाये फूलों की होली भी खेली गई आश्रम की अध्यक्षता कर रहीं महात्मा श्री संध्या बाईं जी व महात्मा श्री प्रेमधारा बाई जी ने अपने मुखार बिंदु से सत्संग सुनाया कि बिना भक्ति के मनुष्य पशु के समान होता है ईश्वर की भक्ति करने से सारे सुख वैभव की प्राप्ति होती है कलयुग में केवल ईश्वर के नाम का सुमिरन करने ही मात्र से मनुष्य चौरासी लाख योनियों के बंधन से मुक्त हो भगवान के परमधाम को प्राप्त हो जाता है ।
सत्संग में सम्मिलित श्रीमती मिथलेश साहू ,मनोज कुमार मिश्र ,ताराचन्द्र मिश्र,मुन्नालाल ,बृजबिहारी ,राज कुमार राठौर, हुकुम चंद अवस्थी, कल्लूराम चौधरी गोपी चंद तिवारी ,आनन्द सागर मिश्र ,अनिल कुमार अवस्थी,आदि सैकड़ो प्रेमी भक्त मौजूद रहे साथ में भोजन प्रसाद वितरण भी किया गया।