01अदद प्रतिबन्धित चाकू के साथ एक नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।

पुलिस अधीक्षक , प्रशान्त वर्मा द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम बरामद प्रतिबन्धित चाकू की बरामदगी व गिरफ्तार हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंहं द्वारा गाठित टीम ने आज दिनांक 25.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 13.45 बजे अबुल्लापुर मोड के पास से संदिग्ध अवस्था में मो0 यूसुफ पुत्र ईदू निवासी कबडियनपुरवा मीरगंज बसहिया पाते थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके पास से एक अदद प्रतिबन्धित चाकू बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/2023 धारा 4/25 आय़ुध अधिनियम बनाम मो0 यूसुफ उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तः- यूसुफ पुत्र ईदू निवासी कबडियनपुरवा मीरगंज बसहिया पाते थाना जरवल रोड जनपद बहराइच
बरामदगीः- एक अदद प्रतिबन्धित चाकू
नाम पता गिरफ्तारी टीमः- 1. हे0का0 शकील अहमद 2. आरक्षी विजय कुमार थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *