पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.04.2023 को उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी मय हमराही पुलिस बल के द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मु0नं0 301/14 राज्य प्रति रामराज उर्फ झोथू लोध थाना रुपईडीहा धारा 302,120बी भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम अ0सं0 560/14 से सम्बन्धित अभियुक्त रामराज उर्फ झोथू लोध पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी ग्राम दन्दौली थाना रुपईडीहा बहराइच को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
वारण्टीगण का नाम पता-
रामराज उर्फ झोथू लोध पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी ग्राम दन्दौली थाना रुपईडीहा बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
1.उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. हे0का0 राजेन्द्र मोदनवाल थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. का0 धर्मनाथ सानी थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।