नवयुग समाचार
बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री करने वालो के विरुद्ध दिये गये कड़े दिशा निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ० पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना खैरीघाट संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा
आज दिनांक 22.03.2024 को 01 नफर अभियुक्त मूलचन्द पासी पुत्र स्व०सांवली नि० प्रधानपुरवा दा० डल्लापुरवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को थाना खैरीघाट के गोबरेपुरवा दा० डल्लापुरवा से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम गिरफ्तार कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये जमानत मुचलके पर रिहा कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजनो को जरिये उचित माध्यम दी गयी।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. मूलचन्द पासी पुत्र स्व०सांवली उम्र करीब 63 वर्ष नि०प्रधानपुरवा दा० डल्लापुरवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 यतीन्द्र सिंह
2. हे0का0 सुशील पाण्डेय
3. हे0का0 प्रमोद कुमार वर्मा