थानाः- दरगाह शरीफ
मु0अ0सं0- 41/2025
धारा- 8/21 NDPS ACT
बहराइच ।पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराध व वांछित अपराधयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के नेतृत्व में टीम गठित कर उ0नि0 दिवाकर मिश्रा मय हमराह हे0का0 अजय यादव व का0 बृजेश कुमार के थाना हाजा से रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 41/2025 धारा 8/21 NDPS Act थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच से सम्बन्धित अभियुक्त 1. मेराज अहमद पुत्र चन्दू नि0 मो0 मंशूरगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच उम्र करीब 45 वर्ष को पावर हाउस स्टेशन रोड बक्शीपुरा से दिनांक 16.02.2025 रात्रि समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
o मेराज अहमद पुत्र चन्दू नि0 मो0 मंशूरगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच उम्र करीब 45 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
o 12 ग्राम स्मैक नाजायज
गिरफ्तारी टीमः-
1. प्र0नि0 श्री शमशेर बहादुर सिंह
2. उ0नि0 दिवाकर मिश्रा
3. हे0का0 अजय यादव
4. का0 बृजेश गुप्ता
थाना दरगाह शरीफ, बहराइच