नवयुग समाचार
दिनांक 16.09.2025 को पुलिस महानिदेशक द्वारा गोकश व गौ तस्कर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सघन चेकिंग मे व सत्यापन के समय सूचना के आधार गोकश रईस अहमद पुत्र छोटकउ निवासी महराजगंज दा० जोत चांदपारा थाना हरदी जनपद बहराइच के को एक सफेद बोरी में 20 पाउच बण्टी बबली देशी शराब नजायज के साथ सिपहिया प्यूली नहर पुलिया के पास से बरामद हुई।
टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष हरदी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि० गंगा यादव, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, हे0का0 राजेन्द्र कुमार थाना हरदी जनपद बहराइच के द्वारा गोकश 1. रईस अहमद पुत्र छोटकउ निवासी महराजगंज दा० जोत चांदपारा थाना हरदी जनपद बहराइच को एक सफेद बोरी में 20 पाउच बण्टी बबली देशी शराब नजायज के साथ सिपहिया प्यूली नहर पुलिया के पास से घेराबन्दी कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 344/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कर्यवाही की गयी ।