09 ग्राम स्मैक सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामानन्द कुशवाहा , अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व रूपेन्द्र कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व करूणाकर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को 09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया एंव मु0अ0सं0 148/24 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
उ0नि0 श्री राजनारायण त्रिपाठी, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव मय हमराह हे0कां0 विकाश मिश्रा, हे0कां0 अंजनी त्रिपाठी द्वारा दिनांक 03/04/2024 को थाना क्षेत्र के गजाधरपुर से पडितपुरवा की तरफ जाने वाले नहर पटरी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी।

वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति नहर पटरी पर मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP40P5304 बजाज प्लटिना से आ रहा था जो वाहन चेकिंग करते पुलिस बल को देखकर पीछे मुडकर मोटर साईकिल सहित भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा शक के आधार उपरोक्त व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित नहर पुलिया पक्की सड़क से गजाधरपुर गाँव की तरफ जाने वाली तिराहे पर रोक लिया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम सुबास पुत्र प्रताप नाई निवासी तुलापुरवा दा0 गजाधरपुर थाना फखरपुर बहराइच बताया जिसकी नियमानुसार जामा तलाशी लेने पर पैन्ट के दाहिने जेब से प्लास्टिक की पन्नी में 09 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जिसको मौके से उसके जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार दिनांक 03.04./2024 को समय 17.50 बजे हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/24 धारा 8/21 N.D.P.S Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सुबास पुत्र प्रताप नाई निवासी तुलापुरवा दा0 गजाधरपुर थाना फखरपुर बहराइच
गिरफ्तारी का स्थान-
ग्राम नहर पुलिया बह्रद ग्राम गजाधरपुर

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 148/24 धारा 8/21 N.D.P.S Act

बरामदगी
1:_ 09 ग्राम स्मैक(कीमती 2 लाख)
2:. एक अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 श्री राज नारायण त्रिपाठी
02. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार यादव
03. हे0कां0 विकाश मिश्रा
04. हे0कां0 अंजनी त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!