बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज श्रीमती शीला यादव मय पुलिस बल द्वारा 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. माधवराम पुत्र आज्ञाराम निवासी सनमन गांव दा0 धर्मनगर थाना नवाबगंज बहराइच उम्र करीब 25 वर्ष ।
अनावरित अभियोग का विवरण-
1. मु.अ.सं. 145/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4) बी.एन.एस. थाना नवाबगंज बहराइच
2. मु.अ.सं. 379/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना नानपारा बहराइच
3. मु.अ.सं. 367/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना रुपईडीहा बहराइच
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
– गिरफ्तारी स्थान- ढोढे गांव नहर पुलिया, नवाबगंज-शंकरपुर मार्ग बहराइच
– दिनांक- 02.10.2024 समय- 20.20 बजे
घटना का संक्षिप्त विवरण-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी अर्जुन पासी के साथ मिलकर जनपद के कोतवाली नानपारा, थाना रुपईडीहा, थाना नवाबगंज के साथ-साथ पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर, थाना हरदत्तनगर गिरण्ट तथा जनपद लखनऊ में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं । अभियुक्तगण द्वारा मोटरसाइकिलों की चोरी करके नेपाल राष्ट्र ले जाकर बेंच दिया जाता था ।
प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक शीला यादव मय हमराह के वाहन चेकिंग के दौरान एक टीवीएस रेडॉन बाइक सवार को पकड़ा गया, मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया था, शक होने पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के प्रपत्र की मांग करने के साथ-साथ कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चोरी की होना स्वीकार करते हुए बताया
कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने साथी अर्जुन पासी पुत्र दयाराम निवासी भगवानपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के साथ मिलकर दिनांक 23.09.2024 को बगदहन पुरवा थाना गिरण्ट, जनपद श्रावस्ती से चुराया था, इसलिए वह भागने का प्रयास कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त माधव राम ने बताया कि वह दोनों मिलकर मोटरसाइकिलें आस-पास के क्षेत्रों से चुराकर छिपा देते थे व कुछ दिन के अन्तराल पर नेपाल राष्ट्र ले जाकर बेंच देते हैं।
इससे पूर्व भी उसने दो मोटरसाइकिल चुराकर नेपाल राष्ट्र में बेंचने की बात स्वीकार की है । पकड़े गये अभियुक्त की निशांदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी कर छिपाई गई तीन अन्य मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त माधवराम उपरोक्त को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर, बरामद 04 अदद मोटरसाइकिल नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु.अ.सं. 145/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4) बी.एन.एस. थाना नवाबगंज बहराइच
2. मु.अ.सं. 020/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना नवाबगंज बहराइच
3. मु.अ.सं. 220/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज बहराइच
4. मु.अ.सं. 379/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना नानपारा बहराइच
5. मु.अ.सं. 367/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. थाना रुपईडीहा बहराइच
बरामदगी का विवरण-
– 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल-
1. टी.वी.एस. रेडॉन (काला) UP46K6249
2. सुपर स्प्लेन्डर (लाल) UP46L6449
3. पैशन प्रो (लाल) UP40H7267
4. टी.वी.एस. (आसमानी) 100 कम्फर्ट UP32NJ6024
गिरफ्तारी टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शीला यादव
2. उ.नि. अशोक कुमार जायसवाल
3. उ.नि. अशोक कुमार चतुर्वेदी
4. उ.नि. रणजीत यादव
5. हे.का. राधेश्याम यादव
6. हे.का. जितेन्द राज सिंह
7. हे.का. स्वतंत्र विक्रम सिंह
8. का. भोला यादव
9. का. शिवाकान्त यादव
`