बहराइच
पुलिस अधीक्षक , प्रशांत वर्मा द्वारा नाबालिग बच्चियो को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अपृहता/पीडिता की बरामदगी एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी आदेश निर्देश प्राप्त हुए जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह द्वारा गठित टीम ने थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 248/2023 धारा 363 भादवि0 व बृद्धि 366/376 भादवि0 ¾ पाक्सो एक्ट बनाम अशरफ पुत्र हसमत निवासी मडेरामपुरवा शेखनगांव मौजा गंगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को जरवलरोड बस स्टैन्ड के पास से आज दिनांक 21.09.2023 को समय करीब 13.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त अशरफ उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
नाम पता गिरफ्तारी टीम का विवरणः- 1. उ0नि0 चन्द्र प्रताप सिंह 2. कां0 ज्वाला प्रसाद पान्डेय थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।