बहराइच
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा पूर्व से गोवध में वांछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े दिशा निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 प्रवीण कुमार मय हमराह हे0का0 भगवान दास यादव, का0 अमरजीत, का० दीपक यादव द्वारा आज दिनांक 29.07.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 354/24 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम में वांछित चल रहे
अभियुक्तगण 1. अबू शाहिमा पुत्र हफीज नि० गजपतिपुर दा० मानपुरवा थाना को० देहात जनपद बहराइच 2. दाउद उर्फ राहुल पुत्र शाहिद उर्फ चिरकू नि० गजपतिपुर दा० मानपुरवा थाना को० देहात जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर गोवध में वांछित अभियुक्तगण अबू शाहिमा व दाउद उर्फ राहुल उपरोक्त को नेवादा मोड़ से समय 14.25 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तारी के समय मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
पूर्व में भी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामित/वांछित अभियुक्तगण 1. रमजान पुत्र शुकुरउल्ला नि० तारापुर खुर्द थाना रामगांव जनपद बहराइच 2. इमरान पुत्र सुमसुम नि० जब्दी थाना रामगांव बहराइच 3. इस्लामुदीन पुत्र इसमाईल नि० जब्दी थाना रामगांव बहराइच 4. झुर्रा पुत्र चाद अली नि० जब्दी थाना रामगांव बहराइच 5. मुजम्मिल पुत्र इसराइल नि० जब्दी थाना रामगांव जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर दिनांक 15.07.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध कराया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक महोदया के कड़े निर्देश के अनुपालन में उक्त घटित घटना की पुनरावृत्ति न हो के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।