बहराइच
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा दिये गये आदेश निर्देश साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रूपेन्द्र कुमार गौड़ के कुशल निर्देशन में मुझ निरीक्षक अपराध कुलदीप कुमार त्रिपाठी को प्राप्त सूचना कि आज दिनांक 01.02.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा नेवली दा0 पारा परशुरामपुर से प्राप्त सूचना की दो व्यक्ति जो नशे की हालत में है अपने ही स्कार्पियों के पिछले हिस्से का शीशा तोडकर गांव के दक्षिण अपने मकान के सटे स्थिति पूर्वी माता मन्दिर में रखी हुई छोटी – 2 संगमरमर की मूर्तियों को इधर उधर कर दिया गया और मना करने पर गाली देने का शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग मु0अ0सं0 0024/2024 धारा 295/427/504 भादवि0 बनाम 1.महेश शर्मा पुत्र राम तलाश 2.राकेश कुमार वर्मा पुत्र अवधराम निवासीगण पारा परशुरामपुर बडी नेवली थाना जरवलरोड जनपद बहराइच के विरुद्ध पंजीकृत किया गया गठित टीम द्वारा हिरासत पुलिस में लिया गया अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।