साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद बहराइच
दिनाँक- 19.04.2025
प्रेस नोट क्रमांक- 063
पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी अपराध पहुप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद में हो रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर क्राइम में वांछितों व साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अभियान के दौरान वांछित अभियुक्त / साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच पर गठित टीम के द्वारा मु०अ०सं० 11/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 66 सी आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अनवर पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम शेखदहीर बंजारी मोड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच।
2. मूशीर पुत्र मुसीबत निवासी ग्राम शेखदहीर बंजारी मोड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच।
अपराध का तरीका-
उपरोक्त साइबर अपराधियों द्वारा भोले-भाले व्यक्तियों का लोन का लालच देकर उनके बैंकों में बचत व चालू खाते खुलवाकर उनके खातों का चेकबुक, एटीएम व खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर लेकर इण्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से साइबर फाड करके बड़ी मात्रा में धनराशी अपने द्वारा खुलवाये खातों में व स्वयं के खातों में धनराशि प्राप्त कर इण्टरनेट बैंकिंग के द्वारा निकाल कर अर्थिक लाभ लेना।
बरामदगी-
1. 02 आधार कार्ड की छायाप्रति
2. 10 अदद ए0टी0एम0 कार्ड
3. 05 अदद आधार कार्ड कूटरचित
4. 02 आधार कार्ड की छायाप्रति
5. 06 अदद बैंक चेक
6. 10 अदद चेकबुक विभिन्न बैंक
7. 02 अदद जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन पेपर
8. 02 अदद मोहर
9. 01 अदद लैपटॉप
10. 01 स्कॉर्पियो क्लासिक (ब्लैक कलर)
गिरफ्तारी का स्थान एवं समय-
दिनांक 19.04.2025 को टिकोरा मोड़ की तरफ से बहराइच शहर की तरफ गोलवाघाट पुल के पास थाना कोतवाली देहात क्षेत्र जनपद बहराइच समय करीब प्रातः 06.05 बजे ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम-
• साइबर क्राइम पुलिस थाना, बहराइच
1. प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह
2. निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर
3. हे०का० अनिल कुमार
4. हे०कां० करूणेश शुक्ला
5. हे०कां० अमित कुमार यादव
6. का० राहुल यादव
7. कां० प्रदीप कुमार
• साइबर सेल, बहराइच
1. कां० रचित यादव
• सर्विलांस सेल, बहराइच
1. कां० प्रदीप गंगवार
2. कां० नितिन अवस्थी
3. कां० आनन्द उपाध्याय