02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरफ्तार, 07 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

• थानाः- दरगाह शरीफ

पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ शमशेर बहादुर सिंह मय पुलिस बल द्वारा चोरी की 07 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोरों को किया गया गिरफ्तार ।

o गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. मो0 आफाक उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी मोहल्ला इमामगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच
2. अनस बाबू उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राजू निवासी नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ बहराइच

o अनावरित अभियोग का विवरण-
1. मु.अ.सं. 56/25 धारा 303(2), 317(2), 317(4) बी.एन.एस. थाना दरगाह शरीफ बहराइच
2. मु.अ.सं. 57/25 धारा 303(2), 317(2), 317(4) बी.एन.एस. थाना दरगाह शरीफ बहराइच
3. मु.अ.सं. 90/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना को0नगर, जनपद लखीमपुर खीरी
4. मु.अ.सं. 25/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दरगाह शरीफ, बहराइच
5. मु.अ.सं. 47/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दरगाह शरीफ, बहराइच
6. मु.अ.सं 32/2025 धारा 303(2) बीएनएस

o गिरफ्तारी का स्थान व समय-
– गिरफ्तारी स्थान- पहाड़ फक्कर रोड निकट सी0टी0 कॉन्वेंट स्कूल थाना दरगाह शरीफ बहराइच
– दिनांक- 07.03.2025 समय- 19.00 बजे

o घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 07.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पहाड़ फक्कर रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि 02 व्यक्ति 01 मोटरसाइकिल से सी0टी0कान्वेन्ट स्कूल की तरफ से मुख्य मार्ग की तरफ आ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन चेकिंग को देखकर अचानक से मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेरघार कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता 1.मो0 आफाक उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी मोहल्ला इमामगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच, 2.अनस बाबू उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राजू निवासी नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ बहराइच बताया व भागने का कारण पूछने पर चोरी की हुई मोटरसाइकिल जिससे दोनों जा रहे थे, को अन्य राष्ट्र नेपाल ले जाकर बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम द्वारा और अधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से 06 और मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की गयी जिन्हें अन्यत्र स्थान हरेरे बाबा की मजार के पास एक बाग में गड्ढे में छिपाकर रखने की बात बतायी गयी । जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशांदेही पर सकुशल बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में मो0 बक्शीपुरा के एक घर से चोरी की गयी हीरो आई स्मार्ट UP40W6535 मोटरसाइकिल व बक्शीपुरा दरगाह शरीफ ओवरब्रिज के नीचे ई-रिक्शे से चार्जर चोरी कर उसे नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेंच देने की बात स्वीकार की गयी व प्राप्त धन से खर्च हो जाने की बात बतायी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/25 धारा 317(2), 317(4) बीएनएस पंजीकृत कर माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, बरामद 07 अदद मोटरसाइकिल नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।

o अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त आफाक पुत्र मो0 इब्राहिम
1. मु0अ0सं0 59/2025 धारा 317(2)/317(4)BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
2. मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
3. मु0अ0सं0 32/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
4. मु0अ0सं0 47/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
5. मु0अ0सं0 56/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
6. मु0अ0सं0 57/2025 धारा 303(2)BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
7. मु0अ0सं0 378/20 धारा 148/148/149/307/323 भादवि0 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
8. मु0अ0सं0 20/2022 धारा 3(2)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
9. मु0अ0सं0 395/21 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

अभियुक्त अनस बाबू पुत्र राजू
1. मु0अ0सं0 59/2025 धारा 317(2)/317(4)BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
2. मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
3. मु0अ0सं0 32/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
4. मु0अ0सं0 47/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
5. मु0अ0सं0 56/2025 धारा 303(2) BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
6. मु0अ0सं0 57/2025 धारा 303(2)BNS थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच

o बरामदगी का विवरण-
07 अदद चोरी की मोटरसाइकिल-
1.होंडा SP125 रजि0नम्बर UP40AX4536 चेचिस नं0 ME4JC83DJHG139292 इंजन नं0 J83EG3273788
2.हिरो HFDELVX रजि0नं0 UP34BA-2944 चेचिस नं0MBLHAW032K9G04079 इंजन नं0 HA-11ENK9G07880
3.रजि0 नम्बर UP 40AM-8279 ,MBLHAW082KHJ-58157,इंजन नम्बर HA10AGKHJ81356
4.रजि0नं0 UP40Q5305 चेचिस नम्बर MB8NF4JAHD8113214 इंजन नं0 F4E6193075
5.TVS स्टार रजि0 नम्बर UP40AC 1834 चेचिस नं0 MD625FF14H3E40547 इंजन नं0 FFIDH1736048
6.पल्सर नेपाली भाषा मे 03प8566 व चेचिस नम्बर MD2DHDH2ZVCA65449 इन्जन नम्बर DHGBVA28764
7.स्प्लेन्डर प्रो0 रजि0 नम्बर UP40S7175

o अपराध करने का तरीकाः- सूनसान स्थानो व भीड़-भाड़ क्षेत्रों से अपराधियों के द्वारा मास्टर चाभी का प्रयोग कर दोपहिया वाहनो की चोरी व अन्य चोरी कर छिपा देना व नानवक्त समय में लुक छिप कर नेपाल राष्ट्र व अन्य क्षेत्रों में बिक्री कर देना तथा बिक्री का धन आपस में बाट लेते है ।

o गिरफ्तारी टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह
2. उ.नि. अयोध्या
3. उ.नि. मो0कादिर
4. उ.नि. चुन्नू कुमार
5. उ.नि. वेदराम यादव
6. हे.का. रामरतन यादव
7. हे.का. मृत्युंजय
8. हे.का. जाबिर खां
9. हे.का. हमेश चन्द उपाध्याय
10. का0 इन्द्रासन गौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *