व्यापारी को फोन व मैसेज कर धमकी देकर 20 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

बहराइच

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के निर्देशन में दिनांक 27.03.2024 को थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु.अ.सं.-95/2024 धारा 507 भा.द.वि. जिसमे व्यापारी जाने आलम अंसारी पुत्र स्व० मो० उमर अंसारी निवासी खत्रीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को धमकी देकर 20 लाख रूपया मागने व न देने पर जान से मार डालने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था,

जिसमे संतोष कुमार सिंह, प्रभारी साइबर थाना/ सर्विलांस सेल व उनकी टीम के विशेष तकनीकी सहयोग से विवेचना व साक्ष्यो के आधार पर दिनांक 04.04.2023 को घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए तथा घटना में चोरी का मोबाइल प्रयुक्त करने व फिरौती मांगने के सम्बन्ध उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 379/411/387/34 भा.द.वि. की वृद्धि की गयी।

अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

मोहल्ला मीरपुर कस्बा थाना रामगांवं निवासी वादी जाने आलम अंसारी द्वारा दिनांक 27.03.2024 को थाना कोतवाली नगर बहराइच मे सूचना दिया गया कि उसका पुत्र मोहम्मद उसामा अन्सारी उम्र लगभग 24 वर्ष किराना व फोटो स्टेट का कारोबार करता है।

दिनांक-26.03.2024 को दिन मे समय 02.30 बजे मोबाईल नं0- xxxxxxxxxx से वादी के मोबाईल पर फोन काल से अपने लड़के की जान की सलामती चाहते हो तो मेरे द्वारा भेजे गये मैसेज को पढ़कर उस पर ध्यान देना और इसी के बाद वादी के मोबाईल पर समय 02.36 बजे तथा समय 03.39 बजे दिन में दो मैसेज आये जिसमें लिखा गया कि तुम्हारे बेटे की जान खतरे में है

तुम्हारे बेटे को मारने के लिये बीस लाख रु मुझे फिरौती के तौर पर मिले हैं और मैं कई दिनों से तुम्हारे बेटे की तलाश में हूँ लेकिन वह मौके से नहीं मिल रहा है। यदि तुम मुझे बीस लाख रू दे दो तो मैं तुम्हारे बेटे की जान बख्श सकता हूँ तथा यह भी कहा गया है कि यदि इस विषय में परिवार या पुलिस को सूचना दी तो अन्जाम बहुत ही बुरा होगा।

इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर मे सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत करते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए सर्विलांस टीम लगायी गयी थी।

नाम पता अभियुक्त-

1. गुलफाम पुत्र नैयाब निवासी मोहल्ला सलारगंज, पानी टंकी के पास थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।

2. रूस्तम उर्फ मो० असलम उर्फ अशरफ पुत्र इबरार खां निवासी मीरपुर कस्बा थाना रामगाव जनपद बहराइच ।

3. अनवार पुत्र चुनान निवासी नाजिरपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच ।

गिरफ्तारी टीम का विवरण

1. मनोज कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर बहराइच

2. सन्तोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, साइबर थाना बहराइच

3. उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी 4. उ0नि0 श्री हेमन्त सिंह

5. का0 अजीत

6. का) पंकज गुप्ता ……. थाना कोतवाली नगर बहराइच

7. का0 नितिन अवस्थी, सर्विलांस सेल, बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *