दिनांक- 26.09.2025
थाना हरदी जनपद बहराइच
बहराइच। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एण्टीरोमियों अभियान के तहत मिशन शक्ति टीम एण्टी रोमियो टीम थाना हरदी जनपद बहराइच द्वारा राम रहीम इन्टर कालेज कस्बा महराजगंज जनपद बहराइच मे उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम में संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे में व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया।
बच्चों से बातचीत की गई व समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा दुर्गा पूजा त्यौहार के दृष्टिगत महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के क्रम में मिशन शक्ति टीम थाना हरदी द्वारा चलायें गये अभियान के तहत आज दिनांक 26.09.25 को मिशन शक्ति टीम द्वारा राम रहीम इन्टर कालेज कस्बा महराजगंज जनपद बहराइच
के आसपास चेकिंग कर 04 शोहदो मनचलों 01. सुफियान पुत्र मो0 यूनुस निवासी कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच, 02. अखिलेश पुत्र स्व० राजेश यादव निवासी सिसईपुरवा दा0 बैकुण्ठा थाना हरदी जनपद बहराइच, 03. रुमान पुत्र तजम्मुल निवासी गन्धीला दा0 बंशपुरवा थाना हरदी जनपद बहराइच, 04. जैनुल पुत्र रमजान निवासी सिंधिया नसीरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/125/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।