पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 07 बोरी में मांस व अवशेष बरामद

बहराइच
पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी (नगर) रमेश चन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्र०नि० हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ के नेतृत्व में तलाश वांछित अभि० मे टीम गठित कर प्रशि० उ०नि० चन्दन कुमार यादव मय हमराह हे0का0 अंशुल यादव व का० राहुल यादव व का० दीपचन्द यादव व का० शिवकुमार व का० बजरंगी राय के थाना हाजा से रवाना होकर पेंडिंग विवेचना तथा तलाश वांछित मुखबिर खास की सूचना

पर 05 नफर अभियुक्तगण 1. सरवर आलम पुत्र मोहम्मद अहमद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी चांदपुरा निकट डॉ० मुबारक का घर, थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, 2. जीशान पुत्र महफूज हसन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चांदपुरा निकट मस्जिद थाना को०नगर जनपद बहराइच, 3. आमिर कुरैशी पुत्र मुकीम कुरेशी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चांदपूरा निकट स्टार क्लब थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, 4. इसराइल अंसारी पुत्र दुबर उर्फ सिद्धी निवासी गदनचक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र करीब 55 वर्ष, 5. शरीफ पुत्र लल्लन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को दिनांक 03.10.2024 समय करीब 12.20 बजे गगनचक के पास 07 बोरी में भैंसे पड़वा का मांस व खाल, पैर, सिर व 2 अदद चाक व 01 अदद कुल्हाडी, 01 पिकप, 01 अदद स्कूटी, 01 मोटरसाइकिल व 05 नंफर अभियुक्तगण थाना स्थानीय मु०अ०स० 357/24 धारा 325 BNS व 11 पशु क्रूरता अधि० व 4/25 Arms Act नफर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच मे अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित अभि० को मा० न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्त का नाम व पता-.
1. सरवर आलम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी चांदपुरा निकट डॉ० मुबारक का घर थाना कोतवाली नगर बहराइच
2. जीशान पुत्र महफूज हसन निवासी चांदपुरा निकट मस्जिद थाना को०नगर बहराइच
3. आमिर कुरैशी पुत्र मुकीम कुरेशी निवासी चांदपुरा निकट स्टार क्लब थाना कोतवाली नगर बहराइच
4. इसराइल अंसारी पुत्र दुबर उर्फ सिद्धी निवासी गदनचक थाना दरगाह शरीफ बहराइच
5. शरीफ पुत्र लल्लन निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच

बरामदगी-
– 07 बोरी में भैंसे (पडवा) का मांस व खाल, पैर सिर व 2 अदद चाकू व 01 अदद कुल्हाडी, 01 पिकप, 01 अदद स्कूटी, 01 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार वाले पलिस अधिकारी/कर्मचारी गण-
1. प्रशि0 उ0नि0 चन्दन कुमार यादव
2. हे0का0 अंशुल यादव
3. का0 राहुल यादव
4. का0 दीपचन्द यादव व
5. का० शिवकुमार
6. का0 बजरंगी राय

`

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *