थानाः- साइबर क्राइम पुलिस थाना
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अपराध दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध पहुप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में हो रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 15/2025 धारा 318(4), 338,336(3),340(2),341(1) बीएनएस व 66 सी आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
• घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 10.05.2025 को वादी अंकित कुमार वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा निवासी भैंसाही थाना रिसिया जनपद बहराइच की तहरीरी सूचना कि वेद प्रकाश वर्मा उर्फ अनिल वर्मा पुत्र शिवकुमार वर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी मुकदमा के साथ धोखाधड़ी कर उसका बैंक खाता खुलवाकर लोगों से साइबर फ्रॉड व ठगी के माध्यम से हवाला के 40 लाख रुपये मंगवाकर वादी के बिना जानकारी के 30 लाख रुपये निकलवा लिये गये जिसके सम्बन्ध में वेद प्रकाश वर्मा आदि के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना साइबर क्राइम पुलिस को जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।
• घटना के अनावरण का विवरण-
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों की रिसिया मोड़ चौराहे के आस-पास तलाश की जा रही थी कि मुखबिर खास से नामजद अभियुक्तों के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर पहुँच कर मुकदमें से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुए व जामा तलाशी ली गयी ।
जामा तलाशी से बड़ी संख्या में पैन, आधार, एटीएम, बैंक चेक, चेक बुक, एकाउन्ट ओपनिंग फार्म, मुहर, इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म, वोटर आईडी, क्यूआर, पासपोर्ट, मोबाइल, पासबुक आदि बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में पकड़े गये 06 नामजद अभियुक्तों से गम्भीरतापूर्वक पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग भोले-भाले व्यक्तियों को लोन का लालच देकर उनके बैंकों में बचत व चालू खाते खुलवाकर उनके खातों का चेकबुक, एटीएम व खाते में रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर लेकर इण्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से साइबर फ्राड करके बड़ी मात्रा में धनराशि अपने द्वारा खुलवायें गये भोलेभाले व्यक्तियों के खातों में व स्वयं के खातों में धनराशि ऑनलाइन साइबर ठगी कर इण्टरनेट बैंकिंग के माध्यम मंगाकर आपस में बांट लेते हैं ।
सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर, बरामद माल को नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
• अनावरित अभियोग का विवरण-
o मु0अ0सं0 15/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 341(1) बीएनएस व 66 सी आईटी एक्ट
• अभियुक्त का विवरणः-
1. वेद प्रकाश उर्फ अनिल वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा पता- भौसाही पोस्ट शंकरपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच, उम्र 32 वर्ष
2. सिराज अहमद पुत्र अब्दुल हमिद पता- ग्रा0 पंचपुरवा गोकुलपुर पो0 पड़री तारा थाना रिसिया जनपद बहराइच, उम्र 28 वर्ष
3. रवि उर्फ रविन्द्र मौर्या पुत्र कमला प्रसाद पता- डिहवा पोव डिहवा थाना रिसिया जनपद बहराइच, उम्र 33 वर्ष
4. दाउद पुत्र अंसार अहमद पता- बभनी सैदा (रिसिया मोड़) थाना रिसिया जनपद बहराइच, उम्र 27 वर्ष
5. मो0 वसी खान पुत्र मो0 शमी खान पता- ग्रा0 बलभदरपुरवा बहरामपुर पो0 रिसिया जनपद बहराइच, उम्र 36 वर्ष
6. सुहेल खान पुत्र स्व0 लइक अहमद पता- ग्रा0 मो0 देवीपुर पो0 रिसिया थाना रिसिया जनपद बहराइच, उम्र 21 वर्ष
• गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
o स्थान – आसाम रोड पर कस्बा रिसिया तिराहा मोड़ क्षेत्र थाना रिसिया जनपद बहराइच
o गिरफ्तारी दिनांक- 12.05.2025 समय करीब प्रातः 06.31 बजे
• बरामदगी का विवरणः-
1- 06 अदद पैन कार्ड
2- 08 अदद ए0टी0एम0 कार्ड
3- 07 अदद आधार कार्ड कुटरचित
4- 22 आधार कार्ड की छायाप्रति
5- 13 अदद बैंक चेक
6- 05 अदद चेकबुक विभिन्न बैंक
7- 03 अदद करेंट एकाउन्ट ओपनिंग फार्म
8- 02 अदद मुहर (प्रेसिंग सील प्लास्टिक)
9- 01 इंटरनेट बैंकिंग फार्म
10- 01 वोटर आईडी कार्ड
11- 01 क्यू0आर0 कोड
12- 01 पासपोर्ट
13- 06 मोबाइल
14- 10 अदद पासबुक
15- 05 फोटो कापी पासबुक
16- रू0 9000/- नकद
17- संदिग्द 10 खाता विभिन्न बैंको के फ्रीज कराये गये
18- 02 बाइक बिना नम्बर प्लेट
• अपराध का तरीकाः-
– उपरोक्त साइबर अपराधियों द्वारा भोले-भाले व्यक्तियों को लोन का लालच देकर उनके बैंकों में बचत व चालू खाते खुलवाकर उनके खातों का चेकबुक, एटीएम व खाते में रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर लेकर इण्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से साइबर फ्राड करके बड़ी मात्रा में धनराशि अपने द्वारा खुलवायें गये भोलेभाले व्यक्तियों के खातों में व स्वयं के खातों में धनराशि ऑनलाइन साइबर ठगी कर इण्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अर्थिक लाभ लेना
• गिरफ्तारी पुलिस टीम-
o साइबर क्राइम पुलिस थाना
1. प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह
2. निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर
3. हे0का0 करूणेष षुक्ला
4. हे0का0 अमित कुमार यादव
5. हे0का0 अनिल कुमार
6. का0 राहुल यादव
7. का0 प्रदीप कुमार
8. का0 राकेश यादव
o साइबर/सर्विलांस सेल
1. हे0का0 प्रदीप कुशवाहा
2. का0 प्रदीप गंगवार
3. का0 नितिन अवस्थी
4. का0 आनन्द उपाध्याय