थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा 07 नफर वारन्टी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा वांछित व वारन्टी अपराधियो के गिरफ्तारी के सम्बंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण डाँ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 02.04.2024 को थाना क्षेत्र से 07 नफर वारन्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।अभियुक्त का नाम पताः-
1- इतवारी पुत्र जगदेव निवासी तौलापुरवा दा0 खड़िया थाना मोतीपुर बहराइच
2- फरमान पुत्र असगर अली निवासी जालिमनगर थाना मोतीपुर बहराइच
3- अनवर पुत्र असगर अली निवासी जालिमनगर थाना मोतीपुर बहराइच
4- इरफान पुत्र असगर अली निवासी जालिमनगर थाना मोतीपुर बहराइच
5- अर्जुन पुत्र जगदेव निवासी तौलापुरवा दा0 खड़िया थाना मोतीपुर बहराइच
6- पल्टू पुत्र कन्हई निवासी तौलापुरवा दा0 खड़िया थाना मोतीपुर बहराइच
7- प्रमोद पुत्र सीताराम निवासी कबेलपुर दा0 उर्रा बाजार थाना मोतीपुर बहराइच
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 श्री ददन सिंह
2.उ0नि0 दिवाकर तिवारी
3.हे0कां0 रामानन्द यादव
4.हे0कां0 अनिरूद्ध प्रसाद
5.कां0 अंशुमान सिंह
6,कां0 अभिषेक त्रिवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *