थाना हरदी पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार।

बहराइच

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.08.2024 को अलग अलग मुकदमें से सम्बन्धित 07 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

अभियुक्त का नाम पता:-
1. जयराम पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम लोनियन पुरवा दा० एरिया थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 48 वर्ष
2. रामचन्दर पुत्र सूर्यलाल निवासी ग्राम लोनियन पुरवा दा० एरिया थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 58 वर्ष,
3. मो० तौहीद उर्फ शानू पुत्र मो० हुसैन निवासी ग्राम महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 22 वर्ष
4. मुन्ना पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 41 वर्ष,
5. निजाम पुत्र बाबू निवासी ग्राम सधुवापुर थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 52 वर्ष,
6. गौपाल मौर्या पुत्र श्यामलाल निवासी उदवापुर थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 53 वर्ष
7. शंकर पुत्र लोटन निवासी अहिरनपुरवा दा० गदामार थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 22 वर्ष

पुलिस टीम विवरण:-
1. उ0नि0 आस मोहम्मद थाना हरदी जनपद बहराइच।
2. उ0नि0 सुलेमान खाँ थाना हरदी जनपद बहराइच
3. उ0नि0 छोटेलाल, थाना हरदी जनपद बहराइच ।
4. उ0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा थाना हरदी जनपद बहराइच ।
5. उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह थाना हरदी जनपद बहराइच।
6. उ0नि0 गोपाल कनौजिया थाना हरदी जनपद बहराइच
7. हे0का0 पन्नेलाल, थाना हरदी जनपद बहराइच ।
8. उ0नि0 पियूष पाठक थाना हरदी जनपद बहराइच। 8
9. का0सुन्दरम सक्सेना थाना हरदी जनपद बहराइच ।
10. का0 रविन्द्र कुमार, थाना हरदी जनपद बहराइच ।
11. का0 इन्द्रेश यादव थाना हरदी जनपद बहराइच ।
12. का0 श्रीराम साहनी थाना हरदी जनपद बहराइच।
13. का0 मधुकर अवस्थी थाना हरदी जनपद बहराइच ।
14. का0 अचिन्तन यादव थाना हरदी जनपद बहराइच ।
15. का0 अलाउद्दीन थाना हरदी जनपद बहराइच ।
16. का0 आदर्श सोनी थाना हरदी जनपद बहराइच ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!