*lबरामद हुये मोबाइलों को उनके धारकों को किया गया सुपुर्द-
नवयुग समाचार
बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामींण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी अपराध/पयागपुर हीरालाल कनौजिया के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता…..जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीडितों के गुमशुदा हुये विभिन्न कम्पनियों के कुल 112 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन के कीमत लगभग 21,15,000/-रु0 को बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गुमशुदा होने वाले मोबाइलों की शतप्रतिशत बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल/स्वाट टीम बहराइच को निर्देशित किया गया था, जिनके अनुपालन में टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा कुल 112 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
आज दिनाँक 18.06.2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल धारकों से मिलकर उनके मोबाइल को उन्हें सुपूर्द किया गया एवं सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष सिंह व स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से रुचि लेकर गुमशुदा मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम की सराहना एवं प्रशंसा की गयी । मोबाइल धारकों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर बहराइच पुलिस को धन्यवाद देते हुये प्रशंसा की गयी ।