सुनील बाजपेई
कानपुर। देश की आजादी के दीवाने रहे इस महानगर में आज 76वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां कमिश्नरेट पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुए समारोह में झंडारोहण के लि एयूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान को आमंत्रित किया गया था। वहीं कलेक्ट्रेट परिषद में जिला अधिकारी ने झंडारोहण करके शपथ दिलाई। इस दौरान स्कूल कॉलेजों में भी राष्ट्रीय भक्ति के लिए प्रेरित करने वाले आयोजन किए गये।
यही नहीं 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जेसीआई कानपुर की ओर से फूलबाग मैदान में देश की शान का प्रतीक 150 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।
इसअवसर पर ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन, मेजर प्रतीक त्रिपाठी व एमएलसी सलिल विश्नोई ने रिमोट दबा कर तिरंगा फहराया। रिमोट दबाते ही जेसीआई मेंबर्स ने सारे जहां से अच्छा… गीत गाया तो हर हाथ हवा में लहराते तिरंगे को सैल्यूट करता दिखा।
अवगत कराते चलें कि जेसीआई कानपुर की ओर से 2017 में प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने फूलबाग मैदान में 150 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कराया था। हर वर्ष की तरह इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर जेसीआई कानपुर की ओर से ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण होते ही मैदान वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
जेसीआई प्रेसीडेंट अमरीष सेंगर व सचिव मयंक अग्रवाल ने ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन व मेजर प्रतीक त्रिपाठी को बैच लगा कर सम्मानित किया। ध्वजारोहण होते ही आर्मी बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई तो मैदान में मौजूद हर व्यक्ति तिरंगे के सम्मान में ठहर गया। इस दौरान जेसीआई पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।