-हर बार की तरह इस बार संस्था ने प्रतियोगी परीक्षा में फहराया परचम
संतकबीरनगर।महुली कस्बा के दक्षिण चौराहे पर स्थित लक्ष्य लाईब्रेरी में तैयारी कर रहे 19 युवाओं ने यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में सफल होकर अग्रिम चयन प्रक्रिया में शामिल हुए। उनकी इस कामयाबी पर संस्था संचालक और शिक्षकों ने मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
गत दिन पूर्व जैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा परिणाम में लक्ष्य लाइब्रेरी में तैयारी में जुटे 19 का नाम उत्तीर्ण में दिखा। लाइब्रेरी कैम्पस में खुशी का पल बिखर गया। संस्था के योग्य टीचरों के साथ अभ्यर्थियों ने जमकर सेलिब्रेट किया। परिणाम में धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार , विकाश गुप्ता,विवेक कुमार,अनूप निषाद,अंगद विश्वकर्मा, नागेन्द्र पाडेय, विशाल पाडेय, गौतम यादव, आराधना यादव, शिका यादव, सुरेन्द्र चौरसिया, शयाम सुन्दर, सत्यम पांडेय ,राम करन यादव, राकेश कुमार, निलेश् चौधरी ,अनिरुद्ध कुमार ,प्रदुम्न यादव को मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहिर किया गया। संचालक शैलेष भास्कर ने कहा कि संस्था तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उचित प्लेटफार्म है। सुनहरे भविष्य को तराश कर सपनो को पंख लगाने में संस्था काफी कारगार साबित हो रहा है। इस मौके पर मेराज शेख दोकडा मौजूद रहे।