अलीगंज- नगर की भारतीय स्टेट बैंक के एडीएम से टप्पेबाज ने युवक को अपना शिकार बना लिया। टप्पेबाज ने एटीएम से रूपए निकालने आए युवक का जेब से कार्ड निकालकर नकली कार्ड डाल दिया और दूसरे एडीएम मशीन पर जाकर 23 हजार 500 रूपए की धनराशि उडा दी। रूपए निकलने का मैसेज आने पर युवक ने कार्ड को बंद करवाकर कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी है।
थाना नयागांव के गांव असदनगर निवासी अनिल कुमार पुत्र सीताराम अपने भाई आनंद कुमार का एसबीआई एडीबी बैंक अलीगंज में खाता है। आनंद ने बैंक से एटीएम कार्ड ले रखा है। गुरूवार को आनंद का भाई अनिल कुमार एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम पर आया और कार्ड का पिन बदलकर अपनी जेब में रख लिया। जिस समय वह पिन बदल रहा था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति पास में खडा था। अनिल कुमार ने तहरीर में कहा है कि पास खडे युवक ने उसकी जेब से एटीएम कार्ड को निकाल लिया और गलत कार्ड उसकी जेब में रख दिया।
अनिल कुमार कुछ समझ पाता कि तभी पन्द्रह मिनट बाद भाई आनंद के मोबाइल पर तीन ट्रांजेक्शन किए जाने का मैसेज पहुंचा, उसमें 23500 रूपए की धनराशि निकली पाई गई। घटना से परेशान अनिल ने सूचना तत्काल बैंक प्रबंधक को दी। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश