मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 268 वर वधु के जोड़े।
बारातियों व घरातियों में दिखी खुशी की लहर,सभी ने दिया नव विवाहित जोड़ों को प्रसन्नभव का आशीर्वाद।
रामगांव(बहराइच): आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैकुंठा में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 268 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधे।जिसमे मुख्य अतिथि महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह व विशिष्ठ अतिथि तेजवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पति रमाकर पांडेय रहें। भाजयुमो के जिला महामंत्री अरुणेंद्र सिंह अंकित ने कन्यादान की रस्में निभाई। पूरे रीति रिवाज के अनुसार 233 जोड़े ने अग्निदेव को साक्षी मानकर एक साथ जीने मरने की कसमें खाई,और सात फेरे लिए, तो 35 मुस्लिम जोड़े को निकाह पढ़ाया गया,सभी ने निकाह कबूल किया। बृजेश एंड कंपनी की ओर से ढोल नगाड़े संग मांगलिक गीतों से सम्पूर्ण बैकुंठा परिसर गुंजायमान हो उठा।
विधायक सुरेश्वर सिंह व ब्लाक प्रमुख रमाकर पांडेय ने वर-वधू को जीवनोपयोगी वस्तुए उपहार स्वरूप भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। कहा कि सरकार सभी लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ का संचालन निष्पक्ष रूप से कर रही है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री राम निवास जायसवाल, परियोजना निदेशक राजकुमार,उप जिला अधिकारी राकेश कुमार मौर्य, तहसीलदार पीयूष
श्रीवास्तव,सीओ अनिल कुमार सिंह,खण्ड़ विकास अधिकारी महसी हेमंत कुमार यादव, तेजवापुर अजय प्रताप सिंह,वाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा इसराइल,थानाध्यक्षअंजनी राय,संतोष कुमार सरोज,सहायक विकास अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,राकेश कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार
मौर्य,संगीता यादव,अनिल पांडेय,शाह मोहम्मद,शिव पाल बाजपेयी,राजेन्द्र,लालता प्रसाद वर्मा,साधना देवी,सरोज कुमारी,परशुराम,विदेश अवस्थी, श्री नारायण,दुःखरन उपाध्याय,सफाई कर्मचारी सहित हजारों गणमान्य व बड़ी संख्या में वर व वधू पक्ष के लोग मौजूद रहे।