पुलिस अधीक्षक , प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये आदेश निर्देश प्रतिवन्धित लक़डी कटान एंव परिवहन करने वाले पर प्रभावी अंकुश हेतु प्राप्त हुए जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी , कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह* द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 18.08.2023 को दौरान गस्त व संयुक्त टीम बन दरोगा शीतला प्रसाद यादव के द्वारा घाघारा घाट चौकी के पास मुखबिर खास की सूचना पर डी0सी0एम0 यूपी0 78 एफ एन 6727 द्वारा सागौन की लकडी लाद कर ले जाते समय करीब सुवह 06.00 बजे अभियुक्त शाविद पुत्र सत्तार अली निवासी मोहम्मदपुर थाना सण्डीला जनपद हरदोई उ0प्र0 को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अवैध सगौन की गिनती से 235 बोटा सागौन (कीमती 5,00,000) का बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/2023 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एंव पर्वतीय बृक्षो के संरक्षण अधिनियम 1976 एंव 3/28 ट्रांजिट एक्ट बनाम शाविद पुत्र सत्तार अली निवासी मोहम्मदपुर थाना सण्डीला जनपद हरदोई उ0प्र0 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया विधिक कार्यवाही की गयी ।