24 घंटे का ब्लॉक स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ प्रारंभ होने जा रहा है

जिला दमोह मध्य प्रदेश/ तहसील तेंदूखेड़ा ग्राम चंदना

ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह/नवयुग क्रान्ति समाचार राष्ट्रीय दैनिक

तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम चंदना में :- परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में एवं माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की यासीन कृपा से 24 घंटे का ब्लॉक स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ प्रारंभ होने जा रहा है। तहसील तेंदूखेड़ा जिला दमोह ग्राम चंदना में एवं भगवती मानव कल्याण संगठन की एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की कार्यकर्ता पदाधिकारी गण की और से सभी गुरु भाई बहन ग्रामवासी कार्यकर्ता को सादर आमंत्रण करते हैं। एवं अनिवार्य रूप से सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होना है जो नशा से मांस से गिरसत तो कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे और सभी ग्रामवासी एवं धर्म प्रेमी लोगों का छूट जाएगा। एवं सभी मां के भक्तों को ग्राम वासियों को धर्म प्रेमी लोगों को सादर आमंत्रित करते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *