झारखंड, जमशेदपुर टाटा मोटर्स ने विश्वकर्मा पूजा से पूर्व 375 अस्थाई कर्मचारियों का स्थाईकरण हेतु सोमवार को किया लिस्ट जारी। दुर्गा पूजा से पूर्व 375 परिवार हुए गदगद! टाटा मोटर्स ने 375 अस्थाई कर्मियों को स्थाईकरण का दिया असमरणीय सौगात।
स्थाईकरण को लेकर सोमवार को मेडिकल हेतु लिस्ट जारी किया गया। रिपोर्ट करने की पूरी तिथि वार लिस्ट टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बगल में स्थित लेबर ब्यूरो में लिस्ट; डिस्प्ले बोर्ड पर दिया गया है।
जहां आप अपने नाम के साथ एवं पर्सनल नंबर के साथ मेडिकल की तिथि को देख पाएंगे। यह प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक होना है।
वहीं यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से स्थाई होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कंपनी के निर्देशानुसार स-समय लेबर ब्यूरो में रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।