जिला दमोह मध्य प्रदेश /शाखा बटियागढ़
स्टैंट ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जिला दमोह शाख बटियागढ़ परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा बटियागढ़ जिला दमोह के कार्यकताओं ने नशा विरोधी जन आदोलन के तहत दिनाक 10/01/ 2024को शाम लग भग9 :30 बजे के करीब मगरोंन बटियागढ़ थाना अंतर्गत संगरों न में राजा वीर चौहान जी के घर पास पकड़ी 4पेटी एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कंपनी की मोटरसाइकिल पर अवैध शराब , जिसमे 4पेटी इंग्लिश मेकड़ावर अवैध शराब थी।
जिसे दो व्यक्ति है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के शाखा बटियागढ़ द्वारा पकड़कर पुलिस को सूचना देकर एफ. आई.आर दर्ज कराई गई। दो आरोपी थे एक आरोपी नाम सुरेन्द्र राय ग्राम रनेह मगरोंन थाना पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।
और एक रात में दो जगह है पर पकड़ी शराब भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बने हैं ।जब से और तेजी से अपने शराब का कारोबार चल रहा है। एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएऔर और शराब माफिया पर कार्यवाही की जाए।।