अलीगंज।थाना अलीगंज क्षेत्र मे बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वापस घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया।
थाना कायमगंज फर्रुखाबाद के जीराऊ निवासी 42 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी रक्षा देवी व पुत्र अब्बू के साथ ग्राम अंगरिया थाना जैथरा से अपने गांव जीराऊ वापस जा रहे थे तभी कैल्ठा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन नें मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही भूपेंद्र की पत्नी रक्षा देवी तथा 5 वर्षीय पुत्र अब्बू को भी हल्की-फुलकी चोट आई है।
थाना पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र को तत्काल सीएचसी अलीगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय भूपेंद्र की मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश