उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज धर्मसिंहवा प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 422 परीक्षार्थी

80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थी को निःशुल्क शिक्षा – राजेश वरूण

संतकबीरनगर।रविवार को नगर पंचायत धर्मसिंहवा उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 422 परीक्षार्थी शामिल हुए । हेड आफिस सिध्दार्थ नगर से अभिनंदन,शाखा निदेशक ककरहवा ब्रांच सिद्धार्थ नगर के इरफान, बेलहर खुर्द शाखा निदेशक अवधेश चौरसिया की देख रेख में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई।शाखा निदेशक धर्मसिंहवा राजेश कुमार वरूण ने बताया कि 445 छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग होना सुनिश्चित था लेकिन 23 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी कुल 422 परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया था सेक्शन ए में कक्षा 6 से 9 तक के परीक्षार्थी व सेक्सन बी में कक्षा 9 से ऊपर तक के परीक्षार्थी शामिल हुए। उन्होंने ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थी को संस्थान द्वारा नि: शुल्क शिक्षा दी जायेगी इस केंद्र पर नगर सहित क्षेत्र के आस पास के परीक्षार्थी शामिल हुए।इस दौरान अक्षय कुमार, नंदिनी जायसवाल, रूपेंद्र सिंह,राहुल ,अमन ,सूरज आदि संस्थान के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!