स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
अलीगंज।उत्तर प्रदेश सरकार की डीजे शक्ति योजना के तहत जनता महाविद्यालय कैल्ठा अलीगंज में टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए जिससे उनकी शिक्षा और भी बेहतर हो सके।
उप जिलाधिकारी अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी द्वारा जनता महाविद्यालय में डीजी योजना के तहत बीएससी थर्ड ईयर एवं बी. ए. थर्ड ईयर की 438 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज, खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल, जनता इंटर कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक संदीप, प्रमोद कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश