जनहित में 497 दानवीरों ने अपना रक्तदान कर अटल जयंती मनाई।

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के 99वीं जयंती को समर्पित करते हुए पार्टी नेताओं ने सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया वहीं जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में गोलमुरी अंतर्गत केबल वेलफेयर क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित रक्तदाताओं ने शिरकत किये और कुल 497 दानवीरों ने अपना रक्तदान कर अटल जयंती मनाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी शामिल हुए और रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने रक्तदान के पुनीत आयोजन के उद्देश्य को सराहा। इससे पहले अटल जी के छवि पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त किया। उन्होंने कहा अलग झारखंड राज्य की सौगात दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की देन है। कहा कि जिस सपने से अटल बिहारी वाजपेयी ने इस राज्य का निर्माण किया उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने में जुटे हुए हैं। हम सब मिलकर वाजपेयी जी के इस सपने को पूरा करेंगे। कार्यक्रम को विशेष रूप से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित किया उन्होंने कहा की रक्तदान जीवनदान के समान है, जमशेदपुर के जागरूक युवा वर्ग रक्तदान के मामले में देश में अपना एक अलग स्थान रखते है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, राजेश शुक्ल, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, बिनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, महानगर भाजपा के अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व कोल्हान आयुक्त सह भाजपा नेता विजय सिंह, पूर्व डीआईजी सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया और अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का बखान किया।

रक्तदान शिविर के आयोजक सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने 49वीं बार रक्तदान किया और कार्यकर्ता तेजेंद्र सिंह जॉनी ने अपना 85 बार रक्तदान किया विशेष रूप से संजीव सिंह, शिव शंकर सिंह, मुन्ना अग्रवाल, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कमलेश सिंह, सुशांतो पांडा, भपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, हलधर नारायण साह, राजन सिंह, अप्पा राव, अनिल मोदी, बबुवा सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, ध्रुव मिश्रा, संदीप शर्मा, प्रशांत पोद्दार, हेमेंद्र जैन, संतोष ठाकुर, पवन सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मीरा शर्मा, रश्मी भारद्वाज, नीलू झा, पुष्पा तिर्की, लक्ष्मी, रीता शर्मा, श्वेता, सरस्वती साहू, सोनिया साहू, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, प्रोबीर चटर्जी राणा, पप्पू उपाध्याय, पप्पू मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, अमीश अग्रवाल, अशोक सामंता, मोहम्मद नौशाद, धनेश्वर सिंह, रोशन सिंह, लक्ष्मण बेहरा, भरत बेहरा, प्रेम झा एवं बंटी अग्रवाल मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *