नि:शुल्क बस सेवा, भोजन और रहने की व्यवस्था
अलीगंज। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में 508 यात्रियों को अलीगंज से निःशुल्क बस के माध्यम से रवाना किया गया। यात्रियों को बस सेवा के साथ भोजन व रहने की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई। इसमें प्रमुख सहभागिता एसएसआर ग्रुप के चेयरमैन, समाजसेवी विष्णु शर्मा एवं सत्य प्रकाश शर्मा उर्फ़ डब्ल्यू की है।
अलीगंज कस्बे में महाकुंभ जाने में असहाय लोगों के लिए सनातन गर्व महाकुंभ पर्व का लाभ लेने के लिए निशुल्क बस भेजी गई है। महाकुंभ जाने के लिए 508 असहाय लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसके तहत शुक्रवार को महाकुंभ जाने के लिए दहेलिया पूठ स्थित शिव मंदिर से 9 बसें व 6 फोर व्हीलर मे 508 लोगों को महाकुंभ स्नान करने के लिए भेजा गया है।
जो डहेलिया पट मक्खेड़ा, अलीगंज, अमरोली रतनपुर, खानपुर आदि गांव के लोग शामिल रहे। सर्वप्रथम सभी लोगों को शिव मंदिर पर एकत्रित किया गया सभी लोगों को एकत्रित करने के बाद बस में बैठाया गया तदुपरांत एसएसआर ग्रुप के चेयरमैन, समाजसेवी विष्णु शर्मा एवं सत्य प्रकाश शर्मा उर्फ़ डब्ल्यू नें संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सभी को शुभकामनाएं देते हुए महाकुंभ जाने के लिए प्रस्थान किया। 2 दिन की इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता और बस सेवा की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा प्रयागराज में शिविर लगाया गया है जहां मुफ्त रहने की भी व्यवस्था है। धर्म के इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वालों में अशोक शर्मा, विशाल शर्मा, अनुज शर्मा, सुशील शर्मा, राघव मिश्रा, हिमांशु शर्मा, राजेश शर्मा, संजय गुप्ता का सयोंग रहा।
समाजसेवी विष्णु शर्मा ने बताया कि मन की संतुष्टि और पुण्य कमाने के उद्देश्य से श्रद्धलुओं की सेवा की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में लगा महाकुंभ सदियों में एक बार आता है और ऐसे नेक काम में मेरे द्वारा कुछ लोगों की मदद हो जाती है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। 144 साल में ऐसा योग बना है कि महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनेकों व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है. ऐसे में हम लोग भी एक छोटा सा प्रयास अलीगंज के असहाय लोगों के लिए कर रहे हैं. यहां से प्रयागराज तक जाने और ले आने की नि:शुल्क व्यवस्था हमारी टीम के द्वारा किया जा रहा है. महिला या पुरुष श्रद्धालु बस में बैठेंगे उसके बाद सारी जिम्मेदारी हमारी होगी. उन्हें नाश्ता से लेकर चाय और खाना सब कुछ टीम के द्वारा ही प्रदान किया जाएगा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश