संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के जमया गांव में सुबह दस बजे बिजली की तार कंबाइन के सटने 10 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाते बुझाते आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की फसल जल गई। इन किसानों के गेहूं के खेत जले केशव एक बीघा, रामनरेश यादव एक बीघा, प्रेम शुक्ल एक बीघा, सीताराम यादव एक बीघा,मुकुत एक बीघा, राममिलन एक बीघा, बलिराम एक बीघा सहित अन्य किसानों की फसल जली है। जमया गांव प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव ने बताया कि तुरंत हल्का लेखपाल को बुलाकर लोगों के नुकसान हुए फसल को नोट करा दिया गया है। सरकार से हर सम्भव मदद करवाया जाएगा।