बेलहरकला व धर्मसिंहवा में भाजपा प्रचार कार्यालय का हुआ उद्घाटन

■ सांसद व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अपने पूरे उत्साह में पहुंच गया है। अब कार्यालय खोल कर चुनावी प्रणाली की प्रक्रिया का संचालन निष्पादित किया जाएगा। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को बेलहरकला व धर्मसिंहवा स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के लिए विधायक अनिल त्रिपाठी एवं सांसद प्रवीण निषाद पंहुचे और फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

नवसृजित बेलहरकला नगर पंचायत में निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अत्रिमुनि राय और धर्मसिंहवां नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी माधुरी निषाद पत्नी अजीत निषाद के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक व सांसद के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इन दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं। हमारा प्रयास है की जनता को अधिक से अधिक शासन की सुविधाओं का लाभ मिले। सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। आवास, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं को घर घर पंहुचाया जा रहा है। मुफ्त राशन योजना से गरीबो को काफी लाभ मिल रहा है। इसतरह से अनेको बातों को कहा गया।इसके साथ ही विधायक अनिल त्रिपाठी ने शासन की उपलब्धियों को आमजन को बताया। साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को आप लोग ज्यादा से ज्यादा समर्थन दें जिससे नीव मजबूत होगा तो तभी देश में ट्रिपल इंजन की सरकार से क्षेत्र भी विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इस दौरान भाजपा सांसद प्रवीण निषाद, मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, बेलहरकला में भाजपा प्रत्याशी अत्रिमुनि राय ,सेतभान राय,तारा राय , विनोद चौरसिया, लालजी निषाद, अजय राय,हरिनाथ कन्नोजिया, मोहम्मद हसन, अजीत निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
धर्मसिंहवा नगर पंचायत के उद्घाटन के अवसर पर विधायक व सांसद के अलावा भाजपा प्रत्याशी माधुरी निषाद, अजीत निषाद, विंध्याचल सिंह, मनोज जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख अरविंद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *