पशु चिकित्सा शिविर में 651 पशुओं का किया उपचार

ग्रामीणों को किया जागरूक, कल्याणकारी योजना भी गिनाईं

अलीगंज। पशु चिकित्सा शिविर में किसानों को अपने पशुओं की बीमारी से बचाने के साथ ही बीमार होने पर उपचार कराने के विषय में जागरूक करते हुए शासन से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के ग्राम हाजरी में पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को अपने पशुओं को बीमारियों से बचाने और किसी कारण से बीमारी लगने पर उपयुक्त उपचार कराने के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। दर्जनों ग्रामीणों ने अपने पशुओं में हो रहीं बीमारी के विषय में जानकारी देते हुए चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर निशुल्क दवा भी प्राप्त कीं।

इस दौरान शिविर में 651 पशुओं का निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। सरकारी स्तर से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को भी प्रेरित किया साथ ही पशु पालकों को कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सूरज राठौड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. अशोक रतन शाक्य, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रविकांत, खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *