74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बहराइच में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 26.01.2023 को जनपद बहराइच में देश का 74वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड व देशभक्ति विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया।

तत्पश्चात नागरिक पुलिस, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू०पी० 112, एन०सी०सी०, होमगार्ड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद बहराइच सदर विधायक माननीय अनुपमा जयसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी सहित भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *