loader image

धूम धाम से मनाया गया अलीगंज में 76वां गणतन्त्र दिवस।

अलीगंज में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ध्वजा रोहण!

विद्यालयों में भी किया गया ध्वजारोहण

अलीगंज अलीगंज सहित ग्रामीण अंचलों में 76 वां गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व पर हर्ष उल्लास के साथ तिरंगा फहराया व तिरंगे को सलामी दी रविवार को अलीगंज तहसील परिसर में तहसीलदार नीरज कुमार ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।इस मौके पर तहसीलदार नीरज कमार तहसील दार ,के अलावा अन्य तहसील स्टाप मौजूद रहे।

बही कोतवाली अलीगंज में इंस्पेक्टर निर्दोष सिंह सेंगर ने तिरंगे को फहराया।वही समस्त स्टाप ने झंडे को सलामी दी।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी के अलावा समस्त स्टाप व् महिला कांटेविल मौजूद थे। जनता महाविद्यालय केलठा में ध्वजारोहण किया वही वच्चो द्वारा कार्यक्रम भी किये गए।इस मौके पर प्रधानाचार्य डीके सिंह, सहित समस्त स्टाप मौजूद था।

जनता इंटर कालेज केलठा में ध्वजारोहण किया गया।सीचसी पर ध्वजारोहण सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शिवकुमार ने किया ने किया एकेडमी के प्रोपराइटर जी डी इंटरनेशनल स्कूल अलीगंज् में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया !कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धिका श्रीमती सुधा यादव जी ने ध्वजारोहण किया वही आरडी इन्टर कालेज में ससथापक सुल्तान सिंह यादब ने किया अलीगंज के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहन किया कुछ विद्यालयों में सस्कृतिक कार्यक्रम भी किये

आज 76वें गणतंत्र दिवस पावन पर्व के अवसर में जे.एस. विद्यानिकेतन स्कूल अलीगंज में ध्वजारोहण कर वीर शहीद को नमन किया गया और बच्चों ने अपनी अलग अलग प्रतिभा दिखाई विजेता बच्चो को ट्राफी से सम्मानित किया गया ध्वजारोहन डाक्टर योगेश यादव द्वारा किया आर डी इंटर कॉलेज में संस्थापक सुल्तान सिंह यादव द्वारा झंडा फहराया किया गया.

वही टीडी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहन सियाराम यादव द्वारा किया गया वही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए अलीगंज ब्लाक में ध्वजारोहन बीडीओ गोपाल गोयल ने किया वही रामस्वरूप रामबेटी शिक्षण संस्थान अमरोली रतनपुर में ध्वजारोहन प्रदीप कुमार ने किया वही सभी अध्यापक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *