कानपुर में फरार बदमाश ओम प्रकाश और विनोद के खिलाफ गोविंद नगर पुलिस द्वारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई

– 14 साल से फरार चल रहे दोनों बदमाश के खिलाफ 82 की कार्रवाई के साथ न्यायालय जारी किया गैर जमानती वारंट
– नोटिस चस्पा कर बजवाई डुगडुगी

सुनील बाजपेई
कानपुर। अपराधियों के खिलाफ सफल मोर्चा खोले यहां की गोविंद नगर पुलिस ने फरार अपराधियों की भी तलाश तेज कर दी है। इसी क्रम में उसने फरार चल रहे दो अपराधियों के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्यवाही को अंजाम देते हुए डुगडुगी बजवाकर आरोपियों के घर पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है और अगर अब भी आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो दोनों के खिलाफ 83 सीआरपीसी के तहत उनकी कुर्की भी की जाएगी।

दोनों फरार आरोपियों के बारे में आम जनता से भी जानकारी देने की अपील करते हुए गोविंद नगर के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र विजय नाथ निवासी 177 कच्ची मढैया 11 ब्लॉक के सामने गोविंद नगर और अभियुक्त विनोद लाल पुत्र प्यारेलाल निवासी 12 भाटिया भवन के सामने श्याम एडवोकेट के पीछे कच्छी मढैया गोविंद नगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 606 / 263/10 धारा 401 आईपीसी एवं 25/4 आयुध अधिनियम में फरार चल रहे हैं ,जिनके खिलाफ न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एनबीडब्ल्यू एवं 82 सीआरपीसी जारी किया गया है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी 14 साल से फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *