अलीगंज।निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मीजरेविल गोल्स एवं त्रेमासिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत कक्षा 1-3 तक के बेसिक में पढ़ने वाले बच्चों का सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य /लर्निंग आउट कम पर आधारित त्रेमासिक आंकलन कराया गया l परीक्षा के लिए प्राप्त प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट के शीलबंद लिफाफे पर्यवेक्षक और प्र0अ0 के हस्ताक्षर के बाद खोले गए l 207 विद्यालयों के सापेक्ष 26 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत रही वही कक्षा -01 में 93 प्रतिशत कक्षा-02 एवं 03 में 87 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी l खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार अहिरवार ने न्यायपंचायत वार एआरपी की टीम बनाई जिससे परीक्षा नकल विहीन और सकुशल सपन्न हुई l
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी स्वयं कम्पोज़िट विद्यालय राजा का रामपुर, प्रा0वि0 रामपुर-I, प्राथमिक विद्यालय रायपुर आदि विद्यालयों में व्यवस्था देखीं l अन्य टीम में मुरारी बघेल एआरपी विज्ञान, प्रवेश कुमार एआरपी गणित, रामकुमार पाल एआरपी सामाजिक विज्ञान, योगेश शर्मा एआरपी अंग्रेजी और एआरपी इक़बाल अहमद ने विद्यालय स्तर पर भ्रमण करते हुए सरल एप से ओएमआर शीट स्कैन से संबधित समस्याओं का निराकरण करते हुए सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया l वही एआरपी प्रवेश यादव ने प्राथमिक विद्यालय कैला में निपुण नेट परीक्षा में सहयोग किया। साथ ही कुछ समस्याएं सरल एप पर लॉगिन व ओआर एम् सीट को स्केनिकन करते समय दिक्कतों को भी सुधारा व अध्यपको का सहयोग किया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश