अलीगंजक्षेत्र में बुखार का प्रकोप कुछ ज्यादा ही चल रहा है अगर देखा जाये तो कस्बा राजा का रामपुर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुखार का प्रकोप जोरों पर है घर घर चारपाई बिछीं हुई है।
कस्बा राजा का रामपुर के मोहल्ला कछपुरा निवासी केशव उर्फ चन्दन के 5 बर्षीय पुत्र कृश पाॅच छः दिन से बुखार आ रहा था शनिवार की सायं अचानक बच्चे की मृत्यु हो गयी जिससे परिवार में कोहराम मच गया सायंकाल को अन्तिम संस्कार न हो सका तो रात्रि को बच्चे का शव घर पर ही रखा गया सुबह अन्तिम संस्कार होना थाअचानक खबर फैल गयी कि बच्चे में साॅस चल रही है और बच्चे के मॅुह में पानी डाला गया जो उसने निगल लिया परिजन उसे तुरन्त पड़ोस के कस्बा भरगैन में चिश्तीपीर की दरगाह पर झाड़ फॅूक हेतु ले गये लेकिन कुछ नहीं हुआ बाद में फिर चिकित्सकों को दिखाया और उनके मना करने पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश