जमशेदपुर : भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टाटा बक्सर ट्रेन का अबतक परिचालन नहीं होना पर चिंता जताया है। तथा इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
श्री तिवारी ने कहा कि विगत 10 वर्षो से विभिन्न भोजपुरी संगठनों के द्वारा बार – बार सांसद विद्युतवरण महतो से मुलाकात कर एवं पत्राचार के माध्यम से यह आग्रह किया जाता रहा कि टाटा पटना साउथ बिहार या टाटा दानपुर सुपर फास्ट ट्रेन को दानपुर से बक्सर तक अनुकुल समयानुसार चलाया ताकि रात होने से पूर्व यात्री अपने – अपने गंतव्य को जा सकें। जो आज तक नहीं हुआ। हम मांग करते हैं कि बक्सर तक ट्रेन का परिचालन शीघ्र हो । वहीं पर्व त्योहारों जैसे दुर्गापूजा , दिवाली और आस्था के महापर्व छठ एवं होली के अवसर पर अतिरिक्त ट्रेन सेवा बहाल की जायें।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद उक्त मांग को चुनावी मुद्दा बनाकर भोजपुरी भाषा – भाषी लोगों के बीच प्रचारित करते हैं। लेकिन चुनाव खत्म होते भूल जाते हैं जो अबतक होता आया है।
अप्पू तिवारी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव से पूर्व ट्रेन का परिचालन टाटा नगर से बक्सर तक नहीं हुआ तो सांसद महोदय को इसका खमियाजा भुगतना होगा ।
सांसद पर श्रेय लेने का लगा आरोप।
अप्पू तिवारी ने कहा कि सांसद महोदय जी टाटा से आरा तक का ट्रेन परिचालन आपके सौजन्य से नहीं हुआ है ? इसलिए इसका श्रेय नहीं लीजिए । यह पुनीत कार्य आरा के सांसद आर के सिंह के पहल से हुआ है।
उन्होंने कहा कि भोजपुरी नव चेतना मंच जल्द ही इस गंभीर विषय को लेकर हस्ताक्षर अभियान के साथ – साथ पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी और जन आंदोलन के माध्यम से टाटानगर से बक्सर ट्रेन सेवा का परिचालन शुरू कराने का कार्य करेगी ।