कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

संतकबीरनगर।मेहदावल तहसील क्षेत्र के उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज अमरहा समोगर में मंगलवार को एक वर्षीय कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार पाठक एवं गोरखनाथ राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।श्री पाठक ने अपने सम्बोधन में टेक्निकल के डायरेक्टर साकेत शर्मा को भी शुभकामनाएं दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उनके द्वारा टेक्निकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके अनावरत प्रयास से क्षेत्र के बच्चों को रोजगार मे काफी मदद मिल रहा है। कार्यक्रम के इस अवसर पर टेक्निकल कालेज के प्रबन्धक रामसजीवन शर्मा डायरेक्टर साकेत शर्मा। अध्यापक राजकुमार तिवारी सहित शिक्षण संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *