अलीगंज। अलीगंज में एक गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े जेव में रखे 50 हजार की लूट होने का मामला सामने आया है। वुधवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के ग्राम सुमोर निवासी महेश सक्सेना पुत्र सेवाराम सक्सेना जो गल्ला का काम खरीद करता है।इस समय मक्का खरीद चल रही है मक्का खरीद कर वहः अलीगंज में मुन्ना आढ़तिया के यहाँ मक्के को बेचा पीड़ित ने बताया कि मैने एक लाख दस हजार की धनराशि आढ़त से ली थी पैसे लेकर वहः अपने गांव सुमोर के लिये टेम्पू पर बैठ गया उसने बताया कि मैने अपने पैसे तीन जगह रखे थे 50-50 हजार दो जगह रखे थे 10 हजार अलग रखे थे।
पेंट की अंदर बाली जेब के 50 हजार रुपये किसी ने ब्लेड मार कर गायव कर दिये जब मेरा हाथ जेब पर गया तो हम परेशान हो गए टेम्पू में मैने चिल्लाकर कहा कि मेरी जेब कट गई।टेम्पू रूका तो दो लोग टेम्पू से उतर कर भागने लगे।पीछे से दो लाल व काले कलर की अपाचे मोटरसाईकील आ गयी वे दोनों उस पर बैठकर गायव हो गए।जिसकी सूचना मेने कोतवाली अलीगंज को दी।वही पुलिस जहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगे है इनको खंगाल रही है।वरहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश